दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी उमेश साहनी को रोहिणी सेक्टर-24 के पास उस समय पकड़ा गया जब वह ई-रिक्शा से गांजा की बड़ी खेप डिलीवर करने जा रहा था।
पूछताछ में उमेश ने खुलासा किया कि वह उड़ीसा से गांजा लाकर दिल्ली के कई इलाकों—जैसे मंगलपुरी, सुलतानपुरी और बेगमपुर—में सप्लाई करता था। पुलिस ने उसके पास से 25 किलो से ज्यादा गांजा और एक Innova Crysta कार जब्त की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 12.5 लाख रुपये आंकी गई है।
क्राइम ब्रांच की नार्दर्न रेंज-I ने गुप्त सूचना और तकनीकी निगरानी के जरिए इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी है।