दिल्ली कैंट थाना पुलिस ने स्ट्रीट लाइट चोरी करने वाले एक चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया है। आरोपी मोहम्मद उबेश उर्फ उमेश (47) को उल्लान-बातार रोड के पास ई-रिक्शा में संदिग्ध हालत में घूमते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने उसके कब्जे से सात स्ट्रीट लाइट्स/डिफ्यूज़र और एक स्क्रूड्राइवर बरामद किया।
पुलिस को BVG मेंटेनेंस कंपनी से मिली जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की गई। आरोपी के खिलाफ पहले से तीन ई-एफआईआर दर्ज हैं। पुलिस जांच में जुटी है कि आरोपी और कितनी चोरी की वारदातों में शामिल रहा है।