ईस्ट दिल्ली पुलिस ने बुजुर्ग से 46 हजार की चोरी का किया खुलासा, 3 शातिर चोर गिरफ्तार

नई दिल्ली: ईस्ट जिला पुलिस की लक्ष्मी नगर थाना टीम ने एक वरिष्ठ नागरिक से बैंक में ₹46,000 की चोरी के मामले का सफल खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से ₹16,000 बरामद किए गए हैं।

28 मई को लक्ष्मी नगर के कुंदन नगर निवासी 77 वर्षीय हरिपाल सिंह, जो कि सेवानिवृत्त MTNL कर्मचारी हैं, मंगलबाजार स्थित एसबीआई शाखा में नकदी निकालने आए थे। नकदी गिनते समय तीन अज्ञात लोगों ने उनकी बातचीत में व्यस्त करके उनका ध्यान भटकाया और एक आरोपी ने कुर्सी पर रखी नकदी चोरी कर ली। मामले की सूचना पर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की।

थाना लक्ष्मी नगर के निरीक्षक सुरेंद्र शर्मा और उनकी टीम ने बैंक की सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान की। पुलिस ने आरोपियों को गाजीपुर की गरिमा गार्डन और पासोंडा इलाकों में दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों में नसीर खान, अंमजद खान और रज़ा हसन शामिल हैं, जिनका क्रिमिनल रिकॉर्ड 37 से ज्यादा मामलों का है।

पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। अभी बाकी चोरी की रकम की बरामदगी के लिए जांच जारी है। पुलिस ने आम लोगों, खासकर बुजुर्गों से सतर्क रहने और सार्वजनिक जगहों पर अपने सामान का ध्यान रखने की अपील की है।

दिल्ली पुलिस का संदेश है कि सतर्कता से हम मिलकर अपराध को रोक सकते हैं और सुरक्षित समाज का निर्माण कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *