दिल्ली के आर.के.पुरम थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो खतरनाक अंतरराज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनका आपराधिक इतिहास 25 साल से भी अधिक पुराना है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राशिद उर्फ मोसिन और सुनील कुमार के रूप में हुई है, जो हत्या की कोशिश, डकैती, लूट, पुलिस से मुठभेड़ समेत 40 से अधिक संगीन वारदातों में शामिल रह चुके हैं।
10 मई को आर.के.पुरम सेक्टर-1 स्थित अयप्पा मंदिर के बाहर 68 वर्षीय महिला से दिनदहाड़े सोने की चेन छीनने के मामले की जांच के दौरान पुलिस ने 1200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर दोनों आरोपियों का सुराग निकाला। तीन दिन की कड़ी मेहनत के बाद टीम ने पहले सुनील को गिरफ्तार किया और फिर उसकी निशानदेही पर राशिद को भी दबोच लिया।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि राशिद करावल नगर स्थित एक ज्वेलरी शॉप में डकैती और यूपी पुलिस के साथ मुठभेड़ के मामलों में भी वांछित था। दोनों आरोपी पहले भी तीन-तीन बार विभिन्न मामलों में सजा काट चुके हैं। गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के पास से दो छीनी हुई सोने की चेन के टुकड़े, एक सोने का लॉकेट, करीब 13 ग्राम पिघला हुआ सोना और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है, जिसे फर्जी नंबर प्लेट के साथ वारदात में इस्तेमाल किया गया था।
दोनों अपराधी दिल्ली और यूपी में कई थानों में दर्ज मामलों में वांछित हैं और पुलिस अब उनके अन्य मामलों में संलिप्तता की भी जांच कर रही है।