दिल्ली पुलिस की AATS/NE टीम ने उत्तरी-पूर्वी जिले में दो महत्वपूर्ण कार्रवाइयों को अंजाम दिया है। पहले मामले में, 12 अप्रैल 2025 को ज्योति नगर थाना क्षेत्र में शस्त्र अधिनियम के तहत गिरफ्तार किए गए आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर, पुलिस ने एक अवैध हथियार सप्लायर को पकड़ा। उसके पास से एक परिष्कृत अर्ध-स्वचालित पिस्तौल और दो जीवित कारतूस बरामद हुए। आरोपी की पहचान तंसीर अहमद (44 वर्ष) के रूप में हुई, जिसने अपने अपराध को स्वीकार करते हुए अन्य साथियों के बारे में जानकारी दी।
दूसरी कार्रवाई में, AATS/NE टीम ने अवैध शराब तस्करी में लिप्त दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने एक हुंडई i-20 कार में छापा मारा और उसमें से 32 कार्टन फाल्कन देसी संतरा शराब (हरियाणा निर्मित) बरामद की, जिसमें कुल 1600 क्वार्टर (280 लीटर) शराब थी। आरोपियों की पहचान आमिर खान (28 वर्ष) और अमित रॉय (24 वर्ष) के रूप में हुई है, जो गाजियाबाद के निवासी हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
इन दोनों मामलों में पुलिस टीम की सतर्कता और मजबूत नेटवर्किंग की वजह से बड़ी सफलता मिली है, जो अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।