दिल्ली पुलिस की नॉर्थ जिले की एंटी नारकोटिक्स सेल ने एक महीने तक चली सघन कार्रवाई के बाद अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। इस ऑपरेशन में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 13 देसी पिस्तौल, एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल, 18 जिंदा कारतूस और एक स्कूटी जब्त की है।
मुख्य आरोपी मोहम्मद बिलाल को कश्मीरी गेट बस अड्डे के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 4 देसी पिस्तौल और 8 कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह लंबे समय से अवैध हथियारों की सप्लाई कर रहा है और ये हथियार वह अलीगढ़ निवासी आज़िम और हारून से मंगवाता था।
बिलाल की निशानदेही पर दिल्ली और यूपी के विभिन्न इलाकों से अन्य आरोपी गौरी कुमार, भारत कुमार और दो नाबालिगों को भी दबोचा गया। मुख्य सप्लायर आज़िम को अलीगढ़ से गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से एक आधुनिक पिस्तौल और अन्य हथियार बरामद हुए।
पुलिस का कहना है कि यह गिरोह दिल्ली के सक्रिय गैंगों को हथियारों की आपूर्ति करता था। टीम अब इस नेटवर्क की पूरी कड़ी को उजागर करने के लिए तकनीकी निगरानी और स्थानीय सूचनाओं पर काम कर रही है।