दिल्ली पुलिस की साउथ-वेस्ट जिले की टीम ने अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 499 क्वार्टर देसी शराब, 64 क्वार्टर अंग्रेजी शराब और 46 कैन बीयर बरामद की हैं।
दिल्ली कैंट इलाके में महिला तस्कर सुनीता को उस वक्त पकड़ा गया जब वह अपने घर के बाहर शराब की पेटियां रख रही थी। पुलिस की टीम ने घर की तलाशी ली, जहां से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई। दूसरी कार्रवाई में सागरपुर इलाके में सुरज कुमार नाम के तस्कर को पुलिस ने गश्त के दौरान संदिग्ध हालात में पकड़ा। वह एक प्लास्टिक बैग में शराब की बोतलें छुपाकर ले जा रहा था।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। जांच जारी है ताकि इस अवैध शराब के नेटवर्क का पूरा खुलासा किया जा सके।