नई दिल्ली, 26 सितंबर 2024: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी अमित यादव (24 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। अमित यादव, जो पहले से ही फिरौती के लिए अपहरण और बाद में हत्या के एक मामले में वांछित था, को शहीद पंकज जूयाल मार्ग, साकेत से गिरफ्तार किया गया।
अमित यादव, जो कि लाडो सराय, नई दिल्ली का निवासी है और मूल रूप से अलवर, राजस्थान के प्रतापसिंहपुरा गांव का रहने वाला है, 2019 में साकेत इलाके में 21 वर्षीय नीरज चौरसिया के अपहरण और हत्या के मामले में मुख्य साजिशकर्ता था।
23 सितंबर 2024 को स्पेशल सेल को अमित यादव के साकेत इलाके में होने की गुप्त जानकारी मिली। इस जानकारी को विकसित करते हुए इंस्पेक्टर रंजीत सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई और शहीद पंकज जूयाल मार्ग पर जाल बिछाया गया। पुलिस टीम ने सफलतापूर्वक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
अमित यादव और उसके साथी इशांत मेहरा ने 27 जून 2019 को लाडो सराय में एक जनरल स्टोर चलाने वाले नीरज चौरसिया का अपहरण कर लिया था। उन्होंने नीरज को गुरुग्राम के पास मानेसर के जंगलों में ले जाकर उसके पिता से फिरौती मांगी। बाद में दोनों आरोपियों ने नीरज की हत्या कर दी थी।
इस घटना के बाद साकेत पुलिस स्टेशन में एफआईआर नंबर 289/2019 के तहत 365/302/201/1208/34 आईपीसी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी को पहले गिरफ्तार किया गया था और कोरोना महामारी के दौरान उसे 90 दिनों की अंतरिम जमानत मिली थी। लेकिन जमानत की अवधि खत्म होने के बाद आरोपी ने आत्मसमर्पण नहीं किया और फरार हो गया, जिसके बाद 16 जनवरी 2024 को अदालत ने उसे फरार घोषित कर दिया।
आरोपी फिलहाल जयपुर, राजस्थान के श्याम नगर में रह रहा था।