नई दिल्ली, 10 दिसंबर 2024 – शाहदरा जिले के सीमापुरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने स्मैक (हेरोइन) के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुदरा विक्रेताओं को अवैध हीरोइन की आपूर्ति करता था।
शाहदरा जिले के डीसीपी प्रशांत गौतम के अनुसार, पुलिस को 70 फुटा रोड, नई सीमापुरी के सीएनजी पंप के पास स्मैक की तस्करी के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। इस पर कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ओबेरॉय के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई, जिसमें एसीपी विजय नागर की निगरानी में सब-इंस्पेक्टर देशपाल महलिया, हेड कांस्टेबल सचिन, हेड कांस्टेबल आकाश और हेड कांस्टेबल चंदन शामिल थे।
शनिवार शाम करीब 7:45 बजे पुलिस ने जाल बिछाया और एक स्कूटी सवार व्यक्ति को पकड़ा, जिसकी तलाशी में 302 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी की पहचान 27 वर्षीय याकूब के रूप में हुई, जो दरियागंज, दिल्ली का निवासी है।
पूछताछ में याकूब ने बताया कि वह दिल्ली के डिलाइट सिनेमा के पास कबाड़ की दुकान चलाता है और वह खुदरा विक्रेताओं को अवैध हीरोइन की आपूर्ति करता है। उसने राजू (जगतपुर वजीराबाद, दिल्ली) और आमिर ग्राम दुरिया (बरेली) से स्मैक खरीदी थी। इसके अलावा, सिराज उर्फ खुनान कटारा (शाहजहांपुर, यूपी) से भी उसने स्मैक खरीदी थी। आरोपी ने कई बार जामा मस्जिद दिल्ली के शहनाज, पुष्पा और सिकंदर को हीरोइन सप्लाई की थी।
इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना सीमापुरी में एफआईआर नंबर 750/24 दर्ज किया गया है और पुलिस जांच जारी है।