सदर बाजार में मोबाइल स्नैचिंग, पुलिस ने तीन घंटे में तीन आरोपियों को दबोचा

07 फरवरी 2025 को शाम करीब 5:10 बजे सदर बाजार के सिंहारा चौक, इदगाह रोड पर भारी ट्रैफिक के बीच एक ऑटो चालक से मोबाइल फोन लूटने की घटना सामने आई। अश्वनी कुमार नामक चालक के ऑटो के हैंडल पर बंधा Realme C-15 मोबाइल तीन युवकों ने जबरन छीन लिया और फरार हो गए। घटना से घबराए चालक ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।

सीआई तरुण कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मामले की जांच के लिए इलाके के CCTV फुटेज खंगाले और स्थानीय सूत्रों से जानकारी जुटाई। मुंडे वाली गली में की गई छानबीन के दौरान महज तीन घंटे में योगेंद्र उर्फ चिंटू (23), प्रदीप उर्फ दीपू (22) और आरिफ उर्फ लल्ला (20) को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने योगेंद्र के पास से चोरी किया गया मोबाइल बरामद किया।

जांच में पता चला कि योगेंद्र और प्रदीप पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रह चुके हैं, जबकि आरिफ हाल ही में अपराध की दुनिया में कदम रख चुका है। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे नशे की लत और जल्दी पैसा कमाने की चाह में इस तरह के अपराधों को अंजाम देते थे।

मामले में FIR No. 117/25 दर्ज कर आगे की जांच जारी है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से अपराधियों में डर का माहौल बना है और इलाके में सुरक्षा को लेकर लोगों में भरोसा बढ़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *