संगम विहार इलाके में 7 जनवरी 2025 को एक झगड़े की घटना सामने आई। पुलिस कंट्रोल रूम (PCR) को सूचना मिली कि 24 वर्षीय सौरव (पुत्र जगदीश, निवासी संगम विहार) पर यशपाल और उसके सहयोगियों ने हमला किया। घायल सौरव इलाज के लिए एम्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचा।
कुछ देर बाद एक और कॉल पुलिस को मिली, जिसमें तरुण (पुत्र राजकुमार) ने आरोप लगाया कि पार्षद पंकज गुप्ता और सौरव ने 10-15 लोगों के साथ मिलकर उस पर हमला किया।
पुलिस जांच में सामने आया कि यह झगड़ा स्ट्रीट लाइट लगाने को लेकर शुरू हुआ था। बताया जा रहा है कि स्ट्रीट लाइट यशपाल की दुकान के पास लगाई जा रही थी, जिसे लेकर दोनों पक्षों के बीच बहस हो गई। बहस ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। आगे की कार्रवाई सबूतों और बयान दर्ज करने के बाद की जाएगी।
पुलिस ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि ऐसे मामलों में कानून को हाथ में लेने से बचें।