दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में हुई लूट की वारदात को सुलझाते हुए पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राम कुमार यादव और हरीश के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटा गया पर्स, आधार कार्ड, 500 रुपये नकद और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद कर ली है।
घटना 12 फरवरी की रात करीब 3 बजे की है, जब शिकायतकर्ता अपने दोस्तों के साथ गुरुग्राम से काम खत्म कर बाइक से पालम लौट रहा था। तभी राजोकरी फ्लाईओवर के पास तीन बदमाशों ने उनकी बाइक को घेर लिया और डराकर नकदी और दस्तावेज लूटकर फरार हो गए।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वसंत कुंज साउथ पुलिस ने इंस्पेक्टर अरविंद प्रताप सिंह की अगुवाई में एक टीम बनाई। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी निगरानी की मदद से आरोपियों की पहचान की गई। 13 फरवरी को महिपालपुर चौक पर घेराबंदी कर पुलिस ने राम कुमार यादव और हरीश को धर दबोचा। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और उनके तीसरे साथी की तलाश जारी है।
फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है और आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।