दिल्ली के शुभाष प्लेस इलाके में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान शेखर (25) निवासी श्रीनगर, दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से लूटा गया मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है। जांच में पता चला कि शेखर पहले भी तीन आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है और नशे की लत पूरी करने के लिए अपराध करता था।
घटना 11 फरवरी 2025 की है, जब शिकायतकर्ता लल्लू राम ने पुलिस को बताया कि वह ई-ब्लॉक, डीडी मार्केट, शकूरपुर में काम कर रहा था। इसी दौरान दो बदमाश पीछे से आए, उसका गला दबाकर मोबाइल फोन लूट लिया और मौके से फरार हो गए। जल्दबाजी में आरोपी अपनी बाइक (DL 11 SP 9610) घटनास्थल पर ही छोड़ गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और एसएचओ इंस्पेक्टर महेश कुमार के नेतृत्व में एसआई राधा, एसआई नीरज, हेड कांस्टेबल अमित और हेड कांस्टेबल मदन लाल की एक विशेष टीम गठित की गई।
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और स्थानीय सूत्रों की मदद से संदिग्धों की पहचान की। लगातार की गई छापेमारी के बाद पुलिस ने आखिरकार शेखर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया गया, जबकि पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल किया और बताया कि इस वारदात को उसने अपने साथी रिंकू के साथ मिलकर अंजाम दिया था।
फिलहाल पुलिस उसके फरार साथी की तलाश में जुटी हुई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने इससे पहले कितनी और वारदातों को अंजाम दिया है।