दिल्ली पुलिस की पलाम विलेज थाना टीम ने अपराध पर शिकंजा कसते हुए निष्कासित बदमाश ओम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है। 35 वर्षीय ओम प्रकाश को 14 जनवरी 2025 को एडिशनल डीसीपी साउथ-वेस्ट के आदेश पर दिल्ली से निष्कासित किया गया था, लेकिन वह चोरी-छिपे पलाम इलाके में रह रहा था।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ओम प्रकाश अभी भी इलाके में सक्रिय है। एएसआई नित्यानंद के नेतृत्व में गठित टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में पुष्टि हुई कि आरोपी 22 आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है, जिसमें चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस सफलता के लिए पलाम थाना पुलिस की सराहना की जा रही है।