दिल्ली के पलम गांव इलाके में हत्या के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया, जिसे पुलिस ने महज 6 घंटे के भीतर सुलझा लिया। इस मामले में दो आरोपियों, परवेश तंवर और अनुज कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया है।
घटना 11 मार्च 2025 को हुई थी, जिसके बाद पीड़ित का मेडिकल लीगल केस (MLC) IG अस्पताल से पुलिस को प्राप्त हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए पलम गांव थाने की एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने इलाके के CCTV फुटेज खंगाले और स्थानीय स्तर पर पूछताछ की। तफ्तीश के दौरान मिली जानकारी के आधार पर दोनों आरोपियों को धर दबोचा गया। पूछताछ में आरोपी परवेश तंवर ने वारदात में इस्तेमाल किए गए चाकू के बारे में बताया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया।
फिलहाल, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि घटना के पीछे के असल कारणों का पता लगाया जा सके।