दिल्ली हत्याकांड: 4 आरोपियों की गिरफ्तारी, खून से सने कपड़े बरामद!

दिल्ली के पूर्वी जिले में गाजीपुर थाना क्षेत्र के गज्जी भट्टी गेट पर हुए सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने महज कुछ घंटों में खुलासा कर दिया। इस घटना में चार आरोपियों को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वे दिल्ली छोड़कर भागने की कोशिश कर रहे थे। हत्या में इस्तेमाल खून से सने कपड़े और ईंट को भी बरामद कर लिया गया है।

घटना 14 जनवरी 2025 की सुबह की है, जब पुलिस को आईएफसी पेपर मार्केट के पास एक युवक की हत्या की सूचना मिली। मौके पर पुलिस ने 26 वर्षीय युवक का शव बरामद किया, जिसकी पहचान दीनदयाल उर्फ पवन के रूप में हुई। पवन खोड़ा कॉलोनी, उत्तर प्रदेश का निवासी था। पुलिस को चश्मदीद गवाह अंकित ने बताया कि हत्या में राहुल ठाकुर, इरफान, संदीप उर्फ खोखा, निखिल उर्फ निक्की और दो अन्य लोग शामिल थे। उन्होंने पवन की ईंट और पत्थरों से बेरहमी से हत्या की। प्राथमिक जांच में पता चला कि मृतक और आरोपियों के बीच कुछ दिन पहले खोड़ा कॉलोनी में झगड़ा हुआ था, जिसकी रंजिश इस वारदात का कारण बनी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तीन विशेष टीमों का गठन किया। गाजीपुर थाना, एंटी-नारकोटिक्स स्क्वाड और स्पेशल स्टाफ की टीमें सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी डेटा की मदद से आरोपियों की तलाश में जुट गईं। जांच के दौरान चार आरोपियों – इरफान, संदीप कुमार, राहुल ठाकुर और निखिल गौतम – को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि इरफान डेयरी चलाता है, संदीप पार्किंग में काम करता है, राहुल सर्जिकल उपकरण की सप्लाई करता है, जबकि निखिल फिलहाल बेरोजगार है। इनके पास से खून से सने कपड़े और हत्या में इस्तेमाल ईंट को बरामद किया गया है।

डीसीपी अभिषेक धनिया ने कहा कि मामले की जांच तेजी से जारी है, और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस की सतर्कता और तकनीकी जांच की बदौलत महज कुछ घंटों में इस जघन्य हत्या के मामले का खुलासा कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *