दिल्ली के उत्तम नगर में गैंगस्टर धमर उर्फ फिरोज खान की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। क्राइम ब्रांच की एजीएस टीम ने मुख्य आरोपी सोनू को यूपी के एटा से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी सोनू ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर फिरोज खान को पहले बुरी तरह पीटा और फिर सिर पर भारी कंक्रीट का ब्लॉक पटककर उसकी जान ले ली थी।
हत्या की ये वारदात 10 फरवरी की रात हुई थी, जब उत्तम नगर के रहने वाले राहुल ने अपने घर के नीचे झगड़े की आवाज सुनी। जब उन्होंने देखा तो तीन युवक फिरोज खान को पीट रहे थे। जब राहुल ने रोकने की कोशिश की, तो हमलावरों ने धमकी देकर उसे पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद तीनों आरोपियों ने फिरोज को बाहर सड़क पर घसीटा और बुरी तरह पीटा। फिर सोनू ने एक बड़ा कंक्रीट ब्लॉक उठाकर फिरोज के सिर पर दे मारा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस के मुताबिक, हमले के बाद आरोपी फरार हो गए, जबकि स्थानीय लोगों ने घायल फिरोज को अस्पताल पहुंचाया। तीन दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद आखिरकार उसकी मौत हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच की टीम गठित की गई, जिसने 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और 100 से ज्यादा मोबाइल नंबरों की जांच की। आखिरकार पुलिस को सूचना मिली कि सोनू एटा, यूपी में छिपा हुआ है। टीम ने तुरंत वहां पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में सोनू ने खुलासा किया कि मृतक फिरोज खान अक्सर उसकी बहन को परेशान करता था। कई बार मना करने के बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था, जिससे नाराज होकर सोनू ने उसे मारने की योजना बनाई। 10 फरवरी को उसने अपने साथियों के साथ मिलकर फिरोज की हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस अब उसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।
इस सनसनीखेज हत्याकांड से इलाके में दहशत का माहौल था, लेकिन क्राइम ब्रांच की मुस्तैदी से 10 दिन बाद मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे मामले का पर्दाफाश हो गया।