दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एंटी-नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक राष्ट्रीय स्तर के नार्को सिंडिकेट को उजागर किया है। टीम ने सिंडिकेट के एक मुख्य सदस्य गौरव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 7 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की है। तस्करी में इस्तेमाल की जा रही स्कूटी भी जब्त कर ली गई है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि सुल्तानपुरी इलाके में रहने वाला गौरव बड़े पैमाने पर स्मैक सप्लाई में लिप्त है। एसीपी राजकुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर विकास पन्नू और एसआई अमरेन्द्र की टीम ने जाल बिछाकर गौरव को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उसके पास से 405 ग्राम हेरोइन और 1007 संदिग्ध पुड़िया बरामद की गईं, जिनकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों में आंकी गई है। गौरव ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी वंशु से माल लेकर दिल्ली में सप्लाई करता था। वंशु फिलहाल फरार है और उसकी तलाश में लगातार छापेमारी जारी है।
गौरव मूल रूप से रोहिणी सेक्टर-1 का रहने वाला है और पढ़ाई छोड़कर पहले अवैध शराब बेचने के धंधे में था। बाद में एक शादी समारोह में उसकी मुलाकात वंशु से हुई और वहीं से उसने हेरोइन बेचने का काम शुरू किया। गौरव को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
क्राइम ब्रांच अब इस नेटवर्क से जुड़े बाकी लोगों की तलाश में है और पूरे सप्लाई चैन को खंगाला जा रहा है ताकि नशे के इस जाल को पूरी तरह खत्म किया जा सके।