दिल्ली पुलिस की आर.के. पुरम थाना टीम ने नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट (NI Act) मामले में वांछित घोषित अपराधी फरकान (50) पुत्र महबूब अली को गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत ने 11 सितंबर 2024 को फरार घोषित किया था।
पुलिस ने विशेष अभियान के तहत फरार अपराधियों की धरपकड़ शुरू की थी। इसी दौरान सूचना मिली कि फरकान, जो पहले पुरानी दिल्ली में छिपा था, अब पटपड़गंज, पूर्वी दिल्ली में रह रहा है। पुलिस टीम ने निगरानी रखकर 9 मार्च 2025 को उसे गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में पता चला कि 2018 में फरकान और उसके भाई (अब दिवंगत) ने मत्स्य फिनकैप प्राइवेट लिमिटेड से लोन लिया था, लेकिन बिजनेस में घाटे के कारण वे भुगतान नहीं कर सके। दिए गए चेक बाउंस हो गए, जिसके बाद कंपनी ने केस दर्ज कराया। फरकान बार-बार ठिकाने बदलता रहा और अदालत में पेश नहीं हुआ, जिससे उसे फरार घोषित कर दिया गया था।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।