दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए कुख्यात ‘बावरीया गैंग’ के सदस्य और दो स्नैचिंग मामलों में फरार अपराधी बिसनी उर्फ विक्की को गिरफ्तार कर लिया है। बिसनी, जो उत्तर प्रदेश के शामली का निवासी है और 40 वर्ष का है, को 2010 में दो मामलों में ‘घोषित अपराधी’ घोषित किया गया था।
बिसनी पर दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में हत्या के प्रयास, डकैती, स्नैचिंग और चोरी सहित कुल 16 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
11 नवंबर 2024 को मिली एक पुख्ता सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की साइबर सेल टीम ने तकनीकी मदद से दिल्ली के संगम विहार इलाके में दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया।
पूछताछ में बिसनी ने खुलासा किया कि वह और उसके साथी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में चोरी और स्नैचिंग जैसी घटनाओं में शामिल रहे हैं। उनका मकसद बिना मेहनत के आसान तरीके से पैसे कमाना था।
फिलहाल पुलिस ने बिसनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और उसे अदालत में पेश किया गया है।