दिल्ली पुलिस की बड़ी सफलता, कुख्यात लुटेरा ‘सोनू मेंटल’ गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने शाहदरा जिले से कुख्यात अपराधी शक्ति सिंह उर्फ सोनू मेंटल को गिरफ्तार किया है। वह एमएस पार्क थाना क्षेत्र में हुई लूट के मामले में वांछित था। 22 फरवरी 2025 को दर्ज मामले में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि सोनू मेंटल और उसके एक साथी ने उसे लूट लिया था। जांच के दौरान पुलिस टीम ने 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों की मदद ली।

तकनीकी सहायता और लगातार प्रयासों के बाद, पुलिस ने 35 वर्षीय आरोपी को लोनी, गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया। सोनू मेंटल पहले भी लूट, हत्या के प्रयास, पुलिस पर हमले, अवैध हथियार रखने और रंगदारी समेत 20 से ज्यादा अपराधों में शामिल रह चुका है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी कई अन्य मामलों में भी फरार चल रहा था और विभिन्न जांच एजेंसियां उसकी तलाश कर रही थीं। उसे अब एमएस पार्क थाना पुलिस को सौंप दिया गया है, जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है।

One thought on “दिल्ली पुलिस की बड़ी सफलता, कुख्यात लुटेरा ‘सोनू मेंटल’ गिरफ्तार

  1. I am really impressed with your writing abilities and also with the format to your blog. Is this a paid subject matter or did you modify it your self? Anyway stay up the excellent high quality writing, it is uncommon to look a nice blog like this one these days. !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *