दिल्ली पुलिस ने आज किंग्सवे कैंप स्थित नई पुलिस लाइंस के परेड ग्राउंड में अपने 78वें स्थापना दिवस का भव्य आयोजन किया। इस अवसर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और परेड की सलामी ली। उनके साथ दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा भी मौजूद रहे।
समारोह में दिल्ली पुलिस की छह कंपनियों ने आकर्षक मार्च पास्ट किया। इनमें सेरेमोनियल आर्म्ड पुलिस, दंगा नियंत्रण दल, महिला पुलिस टुकड़ी, सुरक्षा बटालियन, कमांडो स्क्वाड और ट्रैफिक पुलिस की टुकड़ियां शामिल थीं। दिल्ली पुलिस बैंड की धुनों पर कदमताल करते हुए डॉग स्क्वाड, महिला साइकिल पेट्रोलिंग टीम, ट्रैफिक पुलिस की मोटरसाइकिल टीम, पीसीआर वैन, महिला पीसीआर वैन, स्पेशल स्वाट वाहन, जल तोप और माउंटेड पुलिस ने भी परेड में हिस्सा लिया।
इस दौरान आईएफएसओ यूनिट, स्पेशल सेल और दिल्ली थिएटर ग्रुप ने साइबर अपराध जागरूकता पर एक विशेष नाट्य प्रस्तुति दी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

मुख्य अतिथि नित्यानंद राय ने दिल्ली पुलिस की सराहना करते हुए इसे देश के सर्वश्रेष्ठ पुलिस बलों में से एक बताया। उन्होंने विशेष रूप से जी-20 शिखर सम्मेलन में पुलिस की भूमिका को सराहा। साथ ही, स्मार्ट पुलिसिंग, महिला एवं बाल सुरक्षा, सामुदायिक पुलिसिंग और साइबर अपराध से निपटने में दिल्ली पुलिस की तत्परता की प्रशंसा की।
समारोह के अंत में 44 पुलिसकर्मियों को वीरता, विशिष्ट सेवा और सराहनीय सेवा पदकों से सम्मानित किया गया। दिवंगत एएसआई शंभू दयाल मीणा को मरणोपरांत गैलेंट्री पदक दिया गया, जिसे उनकी पत्नी संजना जी ने ग्रहण किया।