ऑपरेशन मिलाप के तहत दिल्ली पुलिस ने 24 घंटे में दो नाबालिग लड़कियों को खोजकर परिजनों से मिलाया

दिल्ली के वसंत कुंज साउथ थाना क्षेत्र से लापता हुई दो नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने महज कुछ घंटों में खोज निकाला और सुरक्षित उनके परिवारों से मिलवाया। 13 वर्षीय दोनों लड़कियां 17 फरवरी की रात से लापता थीं, जिन्हें पुलिस ने ऑपरेशन मिलाप के तहत 18 फरवरी को गुरुग्राम के इफको चौक से बरामद किया।

घटना की जानकारी 18 फरवरी को वसंत कुंज साउथ थाने में लड़की ‘एस’ के पिता ने दी। उन्होंने बताया कि उनकी 13 वर्षीय बेटी ‘एस’ और उसकी सहेली ‘एम’ बीती रात करीब 7:30 बजे से लापता हैं। इस शिकायत के आधार पर तुरंत मामला दर्ज किया गया और दोनों बच्चियों की तलाश शुरू कर दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए इंस्पेक्टर अरविंद प्रताप सिंह (SHO, वसंत कुंज साउथ) के नेतृत्व में एसआई राहुल और कांस्टेबल आचिन की एक विशेष टीम बनाई गई।

पुलिस टीम ने गुमशुदा लड़कियों के परिवार और दोस्तों से बातचीत की और गुप्त सूत्रों को भी इस जांच में शामिल किया। लगातार तलाश के बाद 18 फरवरी की सुबह 10 बजे पुलिस को बड़ी सफलता मिली, जब दोनों लड़कियां गुरुग्राम के इफको चौक के पास मिलीं। पूछताछ में लड़की ‘एस’ ने बताया कि वह अपने माता-पिता से नाराज थी, क्योंकि उसकी मां अक्सर उसे ताने देती थी, जिससे परेशान होकर उसने घर छोड़ने का फैसला किया। उसकी दोस्त ‘एम’ भी अपने पारिवारिक तनाव से परेशान थी, इसलिए वह भी उसके साथ चली गई।

पुलिस ने दोनों बच्चियों को ढूंढने के बाद सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कीं और फिर उन्हें उनके माता-पिता को सौंप दिया। इस पूरे अभियान को ऑपरेशन मिलाप के तहत अंजाम दिया गया, जो लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलाने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा चलाया जा रहा एक विशेष अभियान है।

दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने इस सफल अभियान के लिए पुलिस टीम की सराहना की और लोगों से अपील की कि यदि कोई बच्चा लापता हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *