दक्षिण-पश्चिम जिले की एंटी स्नैचिंग सेल ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक आदतन अपराधी कैलाश उर्फ कार्तिक उर्फ छोटा (23) को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी के 4 महंगे मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
पुलिस को 4 दिसंबर 2024 को सूचना मिली थी कि कैलाश सेक्टर 12, आरके पुरम के सार्वजनिक शौचालय के पास चोरी के मोबाइल बेचने आने वाला है। सूचना के आधार पर टीम ने जाल बिछाया और आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से 4 महंगे मोबाइल फोन बरामद हुए।
आरोपी कैलाश आरके पुरम का निवासी है और नशे का आदी बताया जा रहा है। वह पहले भी स्नैचिंग, चोरी और सेंधमारी के पांच मामलों में संलिप्त रह चुका है।
पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने एंटी स्नैचिंग सेल की तत्परता की सराहना करते हुए इसे अपराध रोकथाम की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। मामले की जांच अभी जारी है।