दिल्ली के आउटर नॉर्थ जिले की साइबर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक जालसाज को गिरफ्तार किया है, जो देशभर में फर्जी निवेश योजनाओं के जरिए लोगों से लाखों की ठगी कर रहा था। आरोपी ने “आदित्य बिड़ला ग्रुप इन्वेस्टमेंट ग्रुप” के नाम पर फर्जी ट्रेडिंग ऐप बनाकर लोगों को झांसे में लिया और सोशल मीडिया के ज़रिए निवेश का लालच देकर ठगी को अंजाम देता था।
शिकायतकर्ता विनय सिंघल की शिकायत पर शुरू हुई जांच में सामने आया कि आरोपी जितेंद्र शर्मा ने एक नकली ऐप के ज़रिए हाई रिटर्न का झांसा देकर कई लोगों से पैसे ऐंठे। जब मामला साइबर पुलिस के पास पहुंचा तो डिजिटल निगरानी और वित्तीय ट्रेल के ज़रिए टीम ने महाराष्ट्र के पालघर जिले के वंगाों में छापेमारी कर आरोपी को धर दबोचा।
पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल, लैपटॉप, एप्पल वॉच, कैश, डेबिट कार्ड्स, पेनड्राइव्स, कंपनी स्टांप और बैंक दस्तावेज बरामद किए हैं। जांच में पता चला कि आरोपी पहले भी साइबर क्राइम मामले में गिरफ्तार हो चुका है और जमानत पर बाहर था।
फिलहाल पुलिस आरोपी के खातों से जुड़े कुल 46 शिकायतों की जांच कर रही है। यह गिरफ्तारी साइबर अपराध के खिलाफ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।