दिल्ली क्राइम ब्रांच की ARSC टीम ने लंबे समय से फरार और 65 से अधिक गंभीर मामलों में वांछित राजन उर्फ राहुल को फर्श बाजार से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ हत्या की कोशिश, लूट-खसोट, स्नैचिंग, अवैध ड्रग्स और हथियार अधिनियम समेत कई अपराध दर्ज हैं।
राजन उत्तम नगर थाना क्षेत्र के दो मामलों में भी घोषित अपराधी था और कोर्ट में पेशी से बचते हुए करीब 10 वर्षों तक फरार था। 6 मई 2025 को उसे न्यायालय ने प्रो-क्लेम्ड ऑफेंडर घोषित किया था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वह फर्श बाजार इलाके में छुपा हुआ है, जहां पर कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार, आर्थिक तंगी और आपराधिक तत्वों के संपर्क में आने के बाद राजन ने अपराध की राह पकड़ ली। वर्ष 2013 में उसने एक महिला से सोने की चेन छीनने की घटना को अंजाम दिया था और उसके पास से अवैध देशी कट्टा व जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ था। फिलहाल आरोपी ऑटो ड्राइवर के तौर पर काम कर रहा था और अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदलता रहा।
स्थानीय पुलिस को मामले की आगे की जांच और कार्रवाई के लिए सूचित कर दिया गया है।