दिल्ली पुलिस ने होली के मौके पर अवैध शराब की तस्करी का बड़ा नेटवर्क ध्वस्त करते हुए कुख्यात शराब तस्कर विजय उर्फ कंजर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 21 बॉक्स (1050 क्वार्टर) अवैध शराब बरामद की गई, जो सिर्फ हरियाणा में बिक्री के लिए थी।
फर्श बाजार थाना पुलिस की टीम होली के मद्देनजर इलाके में गश्त कर रही थी। इसी दौरान भीकम सिंह कॉलोनी में पुलिस को विजय संदिग्ध हालात में नजर आया। जब उसकी तलाशी ली गई, तो बैग में 50 क्वार्टर शराब मिले। आगे की जांच में उसी इलाके से 20 और बॉक्स बरामद हुए। पूछताछ में पता चला कि आरोपी यह शराब हरियाणा के सोनीपत से लाकर दिल्ली में सप्लाई कर रहा था।
विजय उर्फ कंजर फर्श बाजार थाने का बीसी (बदमाश सूचीबद्ध अपराधी) है। पिछले 2-3 सालों से उसने अपना ठिकाना लोनी (यूपी) में बना लिया था, जबकि उसकी पत्नी शाहजहां उर्फ निशु दिल्ली में कारोबार संभाल रही थी। आरोपी पर चोरी, आर्म्स एक्ट और एक्साइज एक्ट समेत 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। पुलिस अब उसके साथियों की तलाश कर रही है।