दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: टाइगरी में अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की दक्षिण जिला टीम ने टाइगरी इलाके में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने इनके कब्जे से 4342 क्वार्टर देसी शराब, 180 बीयर की बोतलें और शराब सप्लाई में इस्तेमाल की गई एक स्कूटी व मोटरसाइकिल बरामद की है।

पुलिस गश्त के दौरान तड़के चार बजे टाइगरी के जंगल क्षेत्र में एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में शराब के कार्टन ले जाते हुए देखा गया। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने भागने का प्रयास किया। हालांकि, सतर्क पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसकी पहचान देवेंद्र उर्फ देव के रूप में हुई। जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने खुलासा किया कि महामाई मंदिर जोहड़ इलाके में भारी मात्रा में शराब छुपाई गई है। पुलिस ने छापा मारकर 4142 क्वार्टर देसी शराब और 180 बीयर की बोतलें बरामद कीं।

इसी दौरान आरोपी के चार साथी मौके पर पहुंचे और जब्त शराब को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने बहादुरी दिखाते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान देवेंद्र उर्फ देव, विक्की, दिविज आर्य, कृष्ण और एक नाबालिग के रूप में हुई है। सभी के खिलाफ एक्साइज एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे ताकि अवैध शराब की बिक्री और तस्करी पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *