दिल्ली के किशनगढ़ इलाके में पुलिस ने बस यात्रियों के मोबाइल चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान आरिफ खान (38) और कपिल (24) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से चोरी के पांच मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल एक ऑटो रिक्शा बरामद किया है।
घटना 11 मार्च की है, जब आईआईटी छात्र चल्लापल्ली श्री सत्य संदीप बस नंबर 507 में सफर कर रहे थे। इस दौरान दो बदमाशों ने उनका iPhone 15 Plus चुरा लिया और ऑटो में भागने लगे। लेकिन पीड़ित ने शोर मचाया, जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर ऑटो को रोका और आरोपी आरिफ को रंगे हाथों पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपने साथी कपिल और दुर्गेश उर्फ पहलवान का नाम बताया, जो घटनास्थल से फरार हो गए थे।
पुलिस की टीम ने लगातार प्रयास कर कपिल को उसके घर से गिरफ्तार किया और उसके पास से तीन और चोरी के मोबाइल बरामद किए। आरोपी आरिफ के खिलाफ पहले से पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि कपिल पर नौ केस दर्ज हैं। दोनों नशे के आदी हैं और बसों में चोरी को अंजाम देते थे। पुलिस अब फरार आरोपी दुर्गेश की तलाश कर रही है।