पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में चल रहे एक बड़े जुआ रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। क्राइम ब्रांच की NR-II टीम ने छापेमारी कर 21 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया, जिनमें गिरोह का सरगना विनय राय भी शामिल है। पुलिस ने मौके से 15.10 लाख रुपये की दांव की रकम, 8 ताश की गड्डियां और 3 डायरी बरामद की हैं।
क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली थी कि मंडावली में एक गुप्त ठिकाने पर बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है। सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर संदीप स्वामी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ऑपरेशन को अंजाम दिया। यह जुआ अड्डा एक इमारत की दूसरी मंजिल पर छुपाकर चलाया जा रहा था, जहां पुलिस ने सफलतापूर्वक दबिश देकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया।
मुख्य आरोपी विनय राय के साथ गिरफ्तार किए गए 20 अन्य आरोपी अलग-अलग जगहों से ताल्लुक रखते हैं और लंबे समय से इस अवैध गतिविधि में लिप्त थे। पुलिस ने इनके खिलाफ दिल्ली पब्लिक गैम्बलिंग एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्राइम ब्रांच की यह कार्रवाई अवैध जुआ गतिविधियों पर कड़ा संदेश देने के उद्देश्य से की गई है, जिससे अपराधियों पर नकेल कसी जा सके।