दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात अपराधी और मोस्ट वांटेड गैंगस्टर मनीष मल्होत्रा उर्फ सनी को गिरफ्तार कर लिया है। यह अपराधी पिछले पांच सालों से फरार था और उसके खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (MCOCA) के तहत मामला दर्ज था।
मनीष मल्होत्रा, जो कुख्यात सद्दाम गौरी-सलमान त्यागी गैंग का सक्रिय सदस्य है, जबरन वसूली, अपहरण और हत्या के प्रयास जैसे संगीन अपराधों में शामिल रहा है। फरारी के दौरान वह बार-बार ठिकाने बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था। आखिरकार, पुलिस ने गहन तकनीकी निगरानी और महीनों की जांच के बाद उसे बुराड़ी के हरदेव नगर में उसके किराए के फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया।
क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) और इंटरनेट प्रोटोकॉल डिटेल रिकॉर्ड (IPDR) की बारीकी से जांच की, करीब 400 मोबाइल नंबरों का विश्लेषण किया और 100 से अधिक पतों की पुष्टि की, तब जाकर इस कुख्यात अपराधी तक पहुंच बनाई गई। गिरफ्तारी के दौरान मनीष ने पुलिस से बचने के लिए खुद को फ्लैट में बंद कर लिया, लेकिन टीम ने लोहे की ग्रिल काटकर अंदर घुसते ही उसे दबोच लिया।
मनीष मल्होत्रा उर्फ सनी पर पहले से ही तीन अन्य मामलों में भी प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर घोषित किया जा चुका था। इसके खिलाफ पहले भी अपहरण, हत्या के प्रयास, पुलिस के काम में बाधा डालने और अवैध हथियार रखने जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
यह गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस की संगठित अपराध पर लगाम कसने की रणनीति का अहम हिस्सा है, जिससे शहर में अपराधी गिरोहों का खात्मा किया जा सके।