दिल्ली के सागरपुर में कुख्यात वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। साउथ वेस्ट जिले के सागरपुर थाना पुलिस ने वाहन चोरी के मामलों में संलिप्त एक कुख्यात अपराधी मोहम्मद आदिल उर्फ टोटला (30) को गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले भी कई संगीन अपराधों में लिप्त रह चुका है और पुलिस रिकॉर्ड में सक्रिय बदमाश (BC) के तौर पर दर्ज है। उसकी गिरफ्तारी के साथ एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।

02 मार्च 2025 की रात पुलिस टीम जब शकुंतला अस्पताल के पास गश्त कर रही थी, तभी एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया। आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। जब उससे बाइक के दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। जांच में पता चला कि यह बाइक सागरपुर थाने में दर्ज एक चोरी के मामले से जुड़ी हुई थी।

इस पूरे ऑपरेशन को एसएचओ सागरपुर की निगरानी में हेड कांस्टेबल आलोक और कांस्टेबल मोहन राम ने अंजाम दिया। पुलिस अब आरोपी के आपराधिक नेटवर्क की पड़ताल कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *