नई दिल्ली। अशोक विहार इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 22 साल की युवती की हत्या कर शव को बोरी में भरकर सार्वजनिक शौचालय में फेंक दिया गया। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड को महज 24 घंटे में सुलझाते हुए आरोपी केशव प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मृतका का मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
घटना 22 फरवरी को सामने आई जब पुलिस को सूचना मिली कि अशोक विहार के बाइला मस्जिद के पास एक सार्वजनिक शौचालय में बोरी में बंद महिला का शव पड़ा है। जांच में मृतका की पहचान नंदनी उर्फ कल्लो के रूप में हुई, जो गुडमंडी, मॉडल टाउन इलाके की रहने वाली थी।
मामला पूरी तरह ब्लाइंड था, लेकिन पुलिस की संयुक्त टीम ने CCTV फुटेज, तकनीकी निगरानी और मुखबिरों की मदद से आरोपी तक पहुंच बनाई। जांच में पता चला कि केशव प्रसाद, जो आज़ादपुर फल मंडी में मजदूरी करता था, मृतका से आज़ादपुर फ्लाईओवर के पास मिला था। दोनों साथ में उसके घर गए थे, जहां खाने के बाद आरोपी ने शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की, लेकिन जब युवती ने 10,000 रुपये की मांग की, तो दोनों में झगड़ा हो गया। इसी दौरान आरोपी ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को बोरी में डालकर शौचालय में फेंक दिया।
आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने दिल्ली समेत कई जगहों पर छापेमारी की और आखिरकार विजयवाड़ा भागने की फिराक में उसे दबोच लिया। फिलहाल पुलिस अन्य पहलुओं की जांच कर रही है और आरोपी की किसी अन्य अपराध में संलिप्तता की भी जांच जारी है।