दिल्ली पुलिस की दक्षिण-पश्चिम जिला AHTU टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए ऑपरेशन मिलाप के तहत दो लापता नाबालिग लड़कियों को सकुशल उनके परिवारों से मिलाया। 16 वर्षीय “S” के अपहरण की शिकायत 8 फरवरी को उत्तम नगर थाने में दर्ज हुई थी, जबकि 17 वर्षीय “K” की गुमशुदगी की रिपोर्ट 17 फरवरी को बिंदापुर थाने में आई थी। दोनों मामलों की गंभीरता को देखते हुए इंस्पेक्टर बलबीर सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गहन जांच और सतर्कता के चलते पुलिस टीम ने विभिन्न इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया, लोगों से पूछताछ की और खुफिया सूत्रों की मदद से जानकारी जुटाई। लगातार प्रयासों के बाद 22 फरवरी को “S” को बिंदापुर से और “K” को मटियाला, सहयोग विहार बस स्टैंड के पास से बरामद किया गया। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों लड़कियों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने टीम के इस प्रयास की सराहना की।