दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की क्विज़ से सड़क सुरक्षा का संदेश

दिल्ली पुलिस सप्ताह के तहत उत्तरी रेंज के अशोक विहार, मॉडल टाउन और अमन विहार ट्रैफिक सर्कल में सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए क्विज़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में स्कूली छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सड़क सुरक्षा के प्रति अपनी समझ को परखा।

21 फरवरी 2025 को अशोक विहार सर्कल में माता जय कौर पब्लिक स्कूल और कुलाची हंसराज पब्लिक स्कूल में यह आयोजन हुआ। माता जय कौर पब्लिक स्कूल में 42 आठवीं कक्षा के छात्रों ने हिस्सा लिया, जबकि कुलाची हंसराज पब्लिक स्कूल में 67 ग्यारहवीं कक्षा के छात्र इस प्रतियोगिता का हिस्सा बने।

वहीं, अमन विहार ट्रैफिक सर्कल के तहत कराला गांव स्थित सरकारी बाल विद्यालय में भी सड़क सुरक्षा पर केंद्रित क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें छठी और सातवीं कक्षा के लगभग 70 छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चार छात्रों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनकी ज्ञान और जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित किया जा सके।

इसी क्रम में मॉडल टाउन ट्रैफिक सर्कल ने दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल, न्यू पुलिस लाइन, किंग्सवे कैंप में सड़क सुरक्षा पर क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में करीब 50 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें स्कूल की प्रिंसिपल तरूमिमा अरोड़ा और अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विशेष पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) जोन-I के. जगदेशन और उपायुक्त (ट्रैफिक) मुख्यालय शशांक जायसवाल ने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के इस प्रयास की सराहना की और सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *