चार साल से फरार इरफान गैंग का मोस्ट वांटेड अपराधी महाराष्ट्र से गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी शादाब उर्फ सद्दाम उर्फ तालिब को महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मुंब्रा से गिरफ्तार किया है। वह कुख्यात इरफान उर्फ चennu पहलवान गैंग का सक्रिय सदस्य था और हत्या, लूट, रंगदारी, डकैती व हत्या के प्रयास सहित 17 संगीन मामलों में शामिल रहा है। पिछले चार वर्षों से फरार चल रहे शादाब को चार मामलों में कोर्ट द्वारा घोषित अपराधी (Proclaimed Offender) भी घोषित किया गया था।

क्राइम ब्रांच की AHTU टीम ने इंस्पेक्टर मनोज दहिया के नेतृत्व में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। पुलिस को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली थी कि शादाब मुंब्रा के सैनिक नगर इलाके में पहाड़ वाली मस्जिद के पास छिपा हुआ है। इसके बाद टीम ने इलाके में जाल बिछाया और 30 घंटे की लगातार निगरानी के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।

शादाब ने महज 18 साल की उम्र में अपराध की दुनिया में कदम रखा था। 2015 में उसने सोनीपत, हरियाणा में एक मोबाइल दुकान से 200 मोबाइल चोरी कर अपने आपराधिक करियर की शुरुआत की। जेल में रहते हुए उसकी मुलाकात इरफान गैंग के खास सदस्य शाहबेज उर्फ अरबाज से हुई, जिसके बाद उसने इस गैंग को जॉइन कर लिया और दिल्ली-हरियाणा में कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया।

शादाब के खिलाफ नरेला और हर्ष विहार थाने में लूट, हत्या के प्रयास और रंगदारी के कई मामले दर्ज थे, वहीं हरियाणा के कुंडली थाने में भी वह चोरी और सेंधमारी के मामलों में वांछित था। इन मामलों में अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था।

क्राइम ब्रांच की इस कार्रवाई से इरफान गैंग को बड़ा झटका लगा है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *