दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक बार फिर अपनी सतर्कता और तेज़ कार्रवाई से चोरी की गई स्कूटी को बरामद कर लिया। घटना 18 फरवरी 2025 की रात करीब 8 बजे की है, जब खजूरी खास ट्रैफिक सर्कल के हेड कांस्टेबल कुलदीप और डीसीडी रोहित वजीराबाद रोड के अंबिका पैलेस, भजनपुरा के पास यातायात व्यवस्था संभाल रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक स्कूटी को रोका, जिस पर दो लड़के और एक लड़की सवार थे।
पुलिस को देखते ही दो युवक मौके से फरार हो गए, लेकिन स्कूटी चला रहे युवक को हेड कांस्टेबल कुलदीप ने पकड़ लिया। जांच के दौरान पता चला कि यह स्कूटी सदर बाजार थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी और इस संबंध में 17 फरवरी 2025 को ई-एफआईआर दर्ज की गई थी।
पुलिस ने तुरंत स्थानीय थाने को सूचित कर पकड़े गए युवक और बरामद स्कूटी को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सौंप दिया। ट्रैफिक पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की विशेष पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) के. जगदेशन, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक मुख्यालय) सत्यवीर कटारा और पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक मुख्यालय) शशांक जायसवाल ने सराहना की।