नई दिल्ली। दक्षिणी जिले की कोटला मुबारकपुर पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी चोट करते हुए कुख्यात ड्रग तस्कर दीपक उर्फ डागरू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 554 ग्राम गांजा बरामद किया। आरोपी पहले भी छह मामलों में शामिल रह चुका है और गांजा का आदी है।
पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बारापुला रोड के पास एक शख्स नशीले पदार्थों की सप्लाई करने आ रहा है। इस इनपुट पर कार्रवाई करते हुए, टीम ने इलाके में जाल बिछाया और संदिग्ध को धर दबोचा। पूछताछ में दीपक ने कबूल किया कि वह अपने भाई की शादी में खर्च के लिए फरीदाबाद से गांजा लाया था और इसे बेचने की फिराक में था।
आरोपी मूल रूप से फरीदाबाद के लाकरपुर गांव का रहने वाला है और पुलिस रिकॉर्ड में हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह तो सक्रिय नहीं है। इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।