नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की साउथ वेस्ट जिले की टीम ने एक शातिर ऑटो-लिफ्टर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान 28 वर्षीय मुकेश कुमार के रूप में हुई है, जो दिल्ली के आर.के. पुरम इलाके में अपने भाई के साथ किराए के मकान में रहता था। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की एक स्विफ्ट डिज़ायर कार बरामद की है।
घटना 14 फरवरी 2025 की है, जब पीड़ित विनोद अपनी कार को धौला कुआं स्थित पेट्रोल पंप के पास छोड़कर वॉशरूम गए थे। जब वह लौटे, तो कार गायब थी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने ई-एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की।
सब-इंस्पेक्टर अजीत सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने करीब 100 सीसीटीवी फुटेज की जांच की और तकनीकी मदद से आरोपी की पहचान की। पुलिस की गहन पड़ताल और गुप्त सूचना के आधार पर मुकेश कुमार को धर दबोचा गया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि नशे की लत के कारण वह चोरी और स्नैचिंग जैसी वारदातों में शामिल हो गया था।
मुकेश पहले भी छह मामलों में शामिल रह चुका है, जिनमें स्नैचिंग, चोरी और एनडीपीएस एक्ट से जुड़े अपराध शामिल हैं। वह मात्र पांचवीं कक्षा तक पढ़ा है और लंबे समय से नशे का आदी है। फिलहाल, पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है।
