नई दिल्ली: कृष्णा नगर पुलिस ने ऑटो चोरी के मामले को सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी हुआ ऑटो रिक्शा (DL-1RS-9171) और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल (DL-14SX-7856) बरामद कर ली है।
घटना 8 फरवरी 2025 की है, जब मोहम्मद नौशाद ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई कि उसका ऑटो उसके घर के बाहर से चोरी हो गया। जांच में पुलिस ने CCTV फुटेज और मुखबिरों की मदद से तीन संदिग्धों की पहचान की। पूछताछ में पता चला कि चोरी की वारदात में इस्तेमाल बाइक मोहम्मद अमान (21) के नाम रजिस्टर्ड थी। पुलिस ने उसके घर छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर शेहज़ान खान (20) और सुहैल खान (24) को भी पकड़ लिया।
तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही चोरी किया गया ऑटो और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद कर ली गई। पुलिस अब इस गैंग से जुड़े अन्य मामलों की जांच कर रही है। डीसीपी परशांत प्रिया गौतम ने टीम की इस सफलता को सराहा।