दिल्ली पुलिस की नॉर्थ-वेस्ट जिले की AATS टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भलस्वा गांव से चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन अवैध ऑटोमैटिक पिस्टल, 23 जिंदा कारतूस और 4 खाली खोखे बरामद किए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पंकज दहिया (29), तरवेश कादयान (26), मोहित पंवार (18) और वरुण त्यागी (22) के रूप में हुई है। इनमें से पंकज दहिया पहले भी आपराधिक मामले में शामिल रह चुका है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध भलस्वा गांव में पार्टी के दौरान हथियारों के साथ फायरिंग करने वाले हैं। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके में छापेमारी की और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त को लेकर कई अहम जानकारियां दी हैं, जिनकी जांच जारी है।