वज़ीराबाद एटीएम लूटकांड: क्राइम ब्रांच ने दो शातिर बदमाशों को दबोचा

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने वज़ीराबाद में हुए एटीएम लूटकांड का पर्दाफाश करते हुए कुख्यात इमरान गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी नदीम और समीर हरियाणा के मेवात के रहने वाले हैं। हैरानी की बात यह है कि नदीम बीटेक ग्रेजुएट है, जबकि समीर ने बीएससी की पढ़ाई की है। दोनों ने अपने साथियों के साथ मिलकर ₹29 लाख से भरे एटीएम को उखाड़कर फरार हो गए थे।

5-6 फरवरी की रात करीब 3:50 बजे एक्सिस बैंक के कंट्रोल रूम को वज़ीराबाद स्थित एक एटीएम में छेड़छाड़ का अलर्ट मिला। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पूरा एटीएम ही गायब था। जांच में सामने आया कि बदमाशों ने पहले सीसीटीवी कैमरे पर काले रंग का स्प्रे किया और फिर मशीन को उखाड़कर सीधे मेवात ले गए।

क्राइम ब्रांच की टीम ने लगातार तीन दिनों तक मेवात के 15-20 गांवों में छानबीन की। पुख्ता इनपुट के आधार पर पुलिस ने नलहड़ गांव से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से ₹47,500 नकद और वारदात में इस्तेमाल की गई ब्रेज़ा कार बरामद हुई। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किया गया एटीएम भी एक कुएं से बरामद किया गया।

नदीम ने 2016 में बीटेक किया था लेकिन अपराध की दुनिया में कदम रख लिया। वह पहले से ही पांच आपराधिक मामलों में शामिल रहा है और जेल में रहने के दौरान इमरान गैंग से जुड़ गया। वहीं, समीर ने 2021 में बीएससी करने के बाद दो साल तक नौकरी की, लेकिन दिसंबर 2024 में नदीम के संपर्क में आकर अपराधी बन गया।

क्राइम ब्रांच अब गैंग के बाकी सदस्यों, जिनमें इमरान समेत चार अन्य बदमाश शामिल हैं, की तलाश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *