नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के अनुभवी इंस्पेक्टर राजेश जौहरी को हाल ही में प्रमोशन मिलते हुए सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) के पद पर नियुक्त किया गया है। यह प्रमोशन दिल्ली पुलिस के कई इंस्पेक्टरों के लिए हुआ, जिनमें से राजेश जौहरी भी शामिल हैं। इस उपलब्धि के बाद राजेश जौहरी ने अपनी फेसबुक पोस्ट के माध्यम से धन्यवाद ज्ञापित किया।
उन्होंने लिखा, “ईश्वर की असीम कृपा, सम्मानित अधिकारियों के अमूल्य मार्गदर्शन व प्रेरणा से तथा सभी सहयोगियों एवं सहायक कर्मचारियों के अतुलनीय सहयोग से आज इंस्पेक्टर से सहायक पुलिस आयुक्त पद पर पदोन्नत होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इसके लिए मैं आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद करता हूँ।”
राजेश जौहरी की यह सफलता उनके मेहनत, ईमानदारी और समर्पण का प्रतीक है। उनके साथ काम कर चुके सहयोगियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
दिल्ली से लीमा की रिपोर्ट