दिल्ली के आजाद मार्केट इलाके में मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को दिल्ली पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया। घटना 18 दिसंबर 2024 की शाम करीब 6 बजे की है, जब 32 वर्षीय जुलियास यादव अपना मोबाइल रेडमी 8A लेकर कॉल अटेंड कर रहे थे। इसी दौरान एक स्कूटी पर सवार दो युवकों ने उन्हें धक्का देकर मोबाइल छीन लिया और भागने लगे।
पीड़ित ने “चोर-चोर” चिल्लाते हुए मदद की गुहार लगाई। उसी समय, बाड़ा हिंदू राव थाने की इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात एएसआई अमित कुमार और हेड कांस्टेबल राज कुमार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को 30 मीटर तक पीछा कर पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनोज उर्फ मनु (25) और अजय कुमार (29) के रूप में हुई। जांच में पता चला कि मनोज मिठाई बनाने का काम करता था और अजय ई-रिक्शा चलाता था। अपनी नशे की लत और आसानी से पैसा कमाने के लालच में दोनों ने अपराध का रास्ता चुना।
पुलिस ने लूटा गया रेडमी 8A मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल की गई टीवीएस जुपिटर स्कूटी बरामद कर ली है। आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
दिल्ली पुलिस ने गश्त और सतर्कता बढ़ाकर अपराधियों पर शिकंजा कसने की कोशिशें तेज कर दी हैं। जनता से भी सतर्क और सहयोगी बने रहने की अपील की गई है।