दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की साउदर्न रेंज टीम ने मोबाइल चोरी के मामलों में वांछित एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी कपिल नरूला (28 वर्ष), जो मूलर बैंड एक्सटेंशन, बदरपुर का निवासी है, को पीएस नेब सराय के एक मामले में कोर्ट ने ‘प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर’ घोषित किया था।
एएसआई कृष्ण कांत पांडे को आरोपी की मदनपुर खादर इलाके में मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली। इंस्पेक्टर विजय पाल दहिया के नेतृत्व में टीम ने इलाके में जाल बिछाया और आरोपी को गुप्त मुखबिर की मदद से दबोच लिया। पूछताछ के दौरान कपिल ने मोबाइल चोरी की वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।
कपिल नरूला एक स्नातक है और पहले सेल्समैन का काम करता था। इस दौरान उसकी दोस्ती सौरभ और सुरेश जैसे मोबाइल चोरों से हुई और उसने भी भीड़भाड़ वाले इलाकों और बसों में चोरी शुरू कर दी। चोरी के मोबाइल फोन वह 3,000 से 10,000 रुपये में बेच देता था। आरोपी पहले भी 8 मामलों में शामिल पाया गया है।
डीसीपी क्राइम ब्रांच संजय कुमार सैनी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी से मोबाइल चोरी के मामलों में गिरोह की गतिविधियों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।