नई दिल्ली, 06 दिसंबर 2024:
दक्षिण-पश्चिम जिले की आर.के. पुरम पुलिस ने सतर्कता और सक्रियता का परिचय देते हुए मोस्ट वांटेड अपराधी ललित उर्फ लवली (30) को मोहम्मदपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक अवैध बटनदार चाकू समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अपराधियों पर नजर रखने के लिए बनाई गई विशेष टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि ललित अवैध हथियार के साथ किसी अपराध की योजना बना रहा है। सूचना के आधार पर मोहम्मदपुर के पार्क में छापा मारकर टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
ललित पर पहले से चोरी और शस्त्र अधिनियम के 13 मामले दर्ज हैं। 23 अप्रैल 2024 को उसे एक साल के लिए दिल्ली से निष्कासित कर दिया गया था। इसके बावजूद उसने आदेश का उल्लंघन करते हुए मोहम्मदपुर में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने टीम की तेज कार्रवाई की सराहना करते हुए इसे क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए अहम कदम बताया। मामले की आगे जांच जारी है।