समयपुर बादली हत्याकांड: क्राइम ब्रांच ने फरार आरोपी ललित राम को किया गिरफ्तार

दिल्ली क्राइम ब्रांच की ISC टीम ने समयपुर बादली में 20 नवंबर 2024 को हुई हत्या के मामले में फरार आरोपी ललित राम (26) को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी इस अपराध के बाद से फरार था और पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए छिपा हुआ था।

21 नवंबर 2024 को समयपुर बादली थाना में एफआईआर दर्ज की गई, जिसमें शिकायतकर्ता श्री सुरेंद्र ने बताया कि उनके पड़ोसी ललित राम, संजीत, और रोहित ने झगड़े के दौरान उनके परिवार के साथ हमला किया। संजीत ने कैंची से हमला कर ललित राम के भाई लल्लन की हत्या कर दी, जबकि अन्य दो को गंभीर रूप से घायल कर दिया। संजीत और रोहित को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन ललित राम मौके से फरार हो गया।

क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी की तलाश में सख्त कार्रवाई की। तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर, टीम ने ललित राम को दिल्ली के खेड़ा कलां इलाके से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह हत्या के बाद समयपुर बादली के पार्कों में छिपा रहा और बाद में लुधियाना भाग गया। 28 नवंबर को वह दिल्ली लौटा और अपनी कजिन बहन के घर पर छिपा था।

ललित राम का जन्म मुजफ्फरपुर, बिहार में हुआ था और वह नौवीं कक्षा तक पढ़ा है। वह एक फार्मा स्टोर में काम करता था और शादीशुदा है, जिनके तीन बच्चे हैं।

क्राइम ब्रांच ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है, और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *