होली के त्योहार से पहले दिल्ली पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। यह कार्रवाई किशनगढ़ और कापसहेड़ा थाना पुलिस ने की। पुलिस ने आरोपियों के पास से 463 क्वार्टर देसी शराब, 18 हाफ और 32 क्वार्टर अंग्रेजी शराब बरामद की है। आरोपियों की पहचान संजय सिंह रावत, सेहतीनसेई किगपेन और कविता के रूप में हुई है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि होली के मौके पर तस्कर अवैध शराब की बिक्री कर भारी मुनाफा कमाने की योजना बना रहे हैं। इसके बाद किशनगढ़ और कापसहेड़ा पुलिस टीमों ने लगातार गश्त और तलाशी अभियान चलाया। किशनगढ़ के मछली पार्क इलाके में संजय सिंह को शराब के कट्टे के साथ पकड़ा गया, जबकि दूसरे आरोपी सेहतीनसेई को संदिग्ध हालत में अंग्रेजी शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार किया गया। इसी तरह, कापसहेड़ा पुलिस ने गढ़ा कॉलोनी, समालखा में गश्त के दौरान एक महिला को शराब से भरे कट्टों के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया।
पुलिस जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी संजय सिंह पहले भी अवैध शराब तस्करी के एक मामले में संलिप्त रहा है। वहीं, सेहतीनसेई दसवीं तक पढ़ा है और कविता मात्र 20 वर्ष की है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और इसकी सप्लाई किन-किन जगहों पर होनी थी।