दिल्ली पुलिस की साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की एएटीएस टीम ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान अंकित राठी (26) निवासी रोहतक, हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से 144 क्वार्टर अवैध अंग्रेजी शराब, 12 बोतल ओल्ड मंक रम और 48 बडवाइजर बियर कैन बरामद किए हैं। साथ ही, शराब की सप्लाई में इस्तेमाल की जा रही मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने महिपालपुर इलाके में जाल बिछाया और गली नंबर 15, ज्वाला माता मंदिर के पास आरोपी को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान उसकी बाइक से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई, जो हरियाणा में बिक्री के लिए थी। इस मामले में वसंत कुंज साउथ थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी शराब की तस्करी किन-किन इलाकों में कर रहा था और उसके नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं।