दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में मोबाइल झपटमारी की वारदात को पुलिस ने कुछ ही घंटों में सुलझाते हुए तीन झपटमारों को गिरफ्तार किया है। आरोपी रात के अंधेरे में मोटरसाइकिल पर सवार होकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे, लेकिन CCTV फुटेज और लोकल इन्फॉर्मर्स की मदद से पुलिस ने सभी को धर दबोचा।
पीड़ित सुखराम से 21 अप्रैल की रात झपटमारों ने मोबाइल फोन छीना था। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू की और जांच में बॉबी, दुर्गेश और शुभम गुप्ता नाम के तीन आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इनसे शिकायतकर्ता का मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल हुई बाइक भी बरामद की गई है। पुलिस अब इनकी अन्य वारदातों में संलिप्तता की भी जांच कर रही है।